भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 4 मिनट की वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उनके क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम पल नजर आते हैं। और उस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मुझे अब रिटायर मान लिया जाए उन्होंने सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।
धोनी ने लिखा :- आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया 7:29 से मुझे रिटायर माना जाए।
जाने किस ने क्या-क्या कहा
हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि :- यहां सिर्फ एक ही एमएस धोनी है. मेरे करियर में सबसे बड़ी प्रेरणा बनने के लिए मेरे दोस्त और बड़े भाई को धन्यवाद. नीली जर्सी में आपके साथ खेलना याद आएगा, लेकिन मुझे यकीन है कि आप हमेशा मेरे लिए रहेंगे और मुझे गाइड करते रहेंगे.
There’s only one #MSDhoni. Thank you my friend and elder brother for being the biggest inspiration in my career. Will miss playing with you in the blue jersey but am sure you will always be there for me and will keep guiding me 🙏🏾🇮🇳 #7 pic.twitter.com/Q3j9pbcOGy
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 15, 2020
धोनी के रियाटरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि :- क्रिकेट में आपका योगदान अपार है. 2011 के विश्व कप को एक साथ जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण रहा. आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा,:- “हमेशा की तरह लीजेंड अपने स्टाइल में रिटायर होते है. महेंद्र सिंह धोनी भाई आपने देश के लिए सब कुछ दिया. चैंपियंस ट्रॉफी, 2011 विश्व कप और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल की जीत हमेशा मेरी यादों में रहेगा. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.
The legend retires in his own style as always, @msdhoni bhai you have given it all for the country. The champions trophy triumph, 2011 World Cup and the glorious @ChennaiIPL triumphs will always be etched in my memory. Good luck for all your future endeavours. #MSDhoni
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 15, 2020
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने t20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, आदि कई खिताब अपने नाम किए हैं।