बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के निर्देशक निशिकांत कामत का आज अस्पताल में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड के एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है। इसी के साथ-साथ रितेश देशमुख ने उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की है।
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा :- मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त
I will miss you my friend. #NishikantKamat Rest In Peace. 🙏🏽 pic.twitter.com/cqEeLbKJPM
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशिकांत कामत को 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती कराया था जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला था।
हाल ही में निशिकांत कामत को लेकर अस्पताल में एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे बीते कई दिनों से उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी।
निशीकांत कामत ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म “दृश्यम” इरफान खान स्टारर फिल्म “मदारी” जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
फिल्मों में भी काम कर चुके हैं निशिकांत कामत
दोस्तों निशिकांत कामत बेहतरीन डायरेक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर बीते उन्होंने जॉन अब्राहम स्टार “रॉकी हैंडसम” में विलेन का किरदार भी निभाया था। और उन्होंने इस फिल्म को खुद ही डायरेक्ट किया था।