इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का आज बीसीसीआई ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का पहला मैच अगले महीने 9 अप्रैल रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस व विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
आज बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन 4 का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है। इस साल आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज में हर टीम 4 वेनयू पर खेलेगी।
इस सीजन में आईपीएल टूर्नामेंट में 56 मैच होंगे। चेन्नई मुंबई कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में आठ आठ मैच होंगे। परंतु दोस्तों कोरोना महामारी के चलते आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।
रोहित विराट होंगे आमने-सामने
आईपीएल सीजन 14 मैं पहला मुकाबला रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस तथा विराट की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम थी। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वही सीजन के दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। जिससे भुला कर चेन्नई सुपर किंग से नए सीजन में नई तरीके से आगाज करना चाहेगी।

