नाना पाटेकर की फिल्म क्रांतिवीर साल 1994 में रिलीज हुई। यह फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ज्यादा कमाई करने में तीसरे नंबर पर थी। नाना पाटेकर की फिल्म क्रांतिवीर साल 1994 में रिलीज हुई थी और उस वक्त यह फिल्म इतनी पॉपुलर हुई। कि आप सोच भी नहीं सकते?
यह फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म रही थी। इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा काफी अच्छे अच्छे लोगों ने किरदार निभाए थे। इस फिल्म में परेश रावल, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री और ममता कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने भी बड़ी खूबसूरती से अपना किरदार निभाया था फिल्म क्रांतिवीर के गाने ने लोगों का काफी दिल जीता था।
इस फिल्म के दमदार डायलॉग आज भी दर्शकों के जुबान पर रहते हैं। इस फिल्म में सबसे ज्यादा नाना पाटेकर के डायलॉग मशहूर हुए थे। उन्होंने अपने डायलॉग इस प्रकार दिए थे कि लोगों के वह जा के दिल पर लगे थे।
तो चलिए आज इस स्टोरी में हम आपको क्रांतिवीर के मशहूर डायलॉग की याद दिलाते हैं।…
नाना पाटेकर:- ऊपर वाला जब ऊपर से देखता होगा तो उसे भी शर्म आती होगी, सोचता होगा मैंने सबसे खूबसूरत चीज बनाई थी इंसान, नीचे देखा सब कीड़े बन गए साले।
डैनी:- हम तुझे ऐसे जलाएंगे तेरे चाहने वालों को गंगा में बहाने के लिए तेरी राख भी नसीब नहीं होगी
नाना पाटेकर:- बता इसमें से मुसलमान का खून कौन सा है और हिंदू का कौन सा बता?
डिंपल कपाड़िया:- इंसाफ मांगने से नहीं मिलता है और ना छीनने से इंसाफ तो बिकता है और सिर्फ बिकता है।
नाना पाटेकर:- आ गए साले मेरी मौत का तमाशा देखने।
नाना पाटेकर:- कुत्ते की तरह जीने की आदत पड़ी है सबको!
नाना पाटेकर:- साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते और हमारे देश तोड़ने का सपना देखते हैं।
नाना पाटेकर:- हम भले ही ऊपर वाले को अलग अलग नाम से पुकारते हैं, लेकिन हमारा धर्म एक है मजहब एक है इंसानियत एक।
नाना पाटेकर:- तुम्हारे नापाक कदम आगे मत बढ़ाओ तोड़कर तुम्हारे गले में पहना देंगे।
नाना पाटेकर:- देख छोटू आदमी एक बार किसी की मदद का मोहताज बन जाता है ना तो जिंदगी भर मदद के लिए बुलाता रहता है
इस पोस्ट को सभी दोस्तों के साथ शेयर करे