प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत से ही मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करते आए हैं । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज इस कार्य के अगले संस्करण का प्रसारण होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके लोगों से अपने विचार भेजने का अनुरोध किया है । प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे रेडियो के जरिए देशवासियों से जुड़ेंगे ।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा मुझे यकीन है कि आप सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाने वाली छोटी-छोटी प्रेम कहानियों से अवगत होंगे आप निश्चित रूप से उन पहलुओं के बारे में जानते होंगे जिन्होंने कई जीवन बदल दिए हैं कृपया उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाली मन की बात के लिए साझा करें।
Do tune in tomorrow, 26th July, at 11 AM. #MannKiBaat. pic.twitter.com/Px52Xrm2bY
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2020
वही अपने अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप मन की बात के लिए अपने विचार भेजें । प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विचार भेजने के लिए कई तरीके भी बताए हैं।
- आप अपने विचार 800-11-7800 पर डायल कर आप अपने संदेश को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- आप अपने विचार “नमो एप” पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फॉर्म भर कर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं ।
साल 2014 से लगातार मन की बात कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी
आपकी जानकारी के लिए बता दें की नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही हर महीने के आखिरी रविवार को लोगों से बात करने के लिए मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी