दोस्तों अमेजॉन प्राइम वीडियोस की सबसे सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का इंतजार अब खत्म हो गया है। मिर्जापुर 2 को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। हाल ही में अमेज़न प्राइम ने मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट को अनाउंस किया है।
यह वेब सीरीज आपको 23 अक्टूबर 2020 को अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिलेगी। मिर्जापुर का पहला सीजन देखने के बाद लोगों में यह जानने का उत्साह था कि मिर्जापुर सीजन 2 कब आएगा।तो दोस्तों अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके पर आधारित एक वेब शो है
इस वेब सीरीज में कुल 9 एपिसोड है हर एक एपिसोड रोमांच से भरा हुआ है। मिर्जापुर के पहले सीजन में हमें अली फैजल, पंकज त्रिपाठी, देव्यंदू शर्मा,और विक्रांत मेस्सी जैसे कई बड़े स्टार्स ने इसमें एक्टिंग की है।
इन सभी स्टार ने अपने एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग से भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इस वेब सीरीज में दो भाइयों बबलू पंडित और गुड्डू पंडित की जोड़ी की कहानी है जो 2 लोगों को काफी दिलचस्प लगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर का सीजन 1 2018 में आया था।
तो इस वजह से रुका हुआ था मिर्जापुर 2 का काम
दोस्तों मिर्जापुर 2 की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी। लेकिन कोरोनावायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन के वजह से पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था। और इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फैजल की मां का देहांत की हो गया था जिसके कारण वह अपनी डबिंग का काम नहीं कर पाए थे।
I have been reading out many of your stories and i can claim pretty nice stuff. I will surely bookmark your site. Merlina De Witt Percival
break up are so hard, I cant stress about enough about that. Pet Porter Annorah