अनलॉक 4 के शुरू होने के साथ ही सितंबर के पहले हफ्ते से दिल्ली में मेट्रो की सुविधा शुरू होने की पूरी संभावना है। हाल ही में गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के नए गाइडलाइंस जारी की है। यानी कि अब देश में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी। देशभर में कोरोनावायरस के चलते 22 मार्च से ही मेट्रो रेल सेवा बंद थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय के नए गाइडलाइंस के अनुसार 7 सितंबर से या फिर से चलने के लिए तैयार है।
अनलॉक-4 के गाइडलाइंस की पूरी जानकारी
स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है.
कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अभिभावक की लिखित सहमति से जाने की अनुमति दी जा सकती है.
ओपन एयर थिएटर को छोड़कर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे.
अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी.
Selena Gomez has announced that his much-delayed album Rare will finally be released on 10 January. Hali Kingsley Bettencourt
I loved your blog post. Much thanks again. Much obliged. Cordey Sonnie Dowell